पिकअप की टक्कर में उन्नाव के युवक की मौत, परिचालक घायल
पिकअप की टक्कर में उन्नाव के युवक की मौत :- यूपी के अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप रविवार की तड़के तेज रफ्तार वाहन से भिड़ गई।
पिकअप की टक्कर में उन्नाव के युवक की मौत :- यूपी के अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप रविवार की तड़के तेज रफ्तार वाहन से भिड़ गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि परिचालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल को यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइन स्टोन 68.5 भटमऊ गांव के समीप हुआ। यहां एक पिकअप कानपुर से छेना पाउडर लेकर आजमगढ़ जा रही थी। चालक आरिफ पुत्र पप्पू (26), निवासी थाना असीवन, जनपद उन्नाव गांव के ही लालजी पुत्र राजेंद्र शुक्ला (35) के साथ आजमगढ़ जा रहा था। भटमऊ गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई।
Unnao News :- उन्नाव में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल
तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा
यूपीडा कर्मियों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल पहुंचाया। इसमें चालक आरिफ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कंडक्टर लालजी का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मृत्यु को घायलों के परिजन को सूचना दी गई है। शव को कब्जे में लिया गया है। परिजनों के आने के बाद तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।