क्राइम
भारत में अवैध रूप से घुसने वाले 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, बिना किसी दस्तावेज के आए थे भारत

बिना किसी वैध दस्तावेजों के भारत में यात्रा करने के आरोप में रविवार को दस बांग्लादेशियों को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) रबी नारायण सत्पथी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर की।
उन्होंने कहा, ‘वे पासपोर्ट, वीजा या किसी वैध यात्रा दस्तावेज के बिना यात्रा कर रहे थे।’उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने (आरोपियों ने) बताया कि वे असम के धुबुरी के निकट एक तस्कर की मदद से अवैध रूप से सीमा पार कर आये थे।
PM Modi mauritius visit :- 11 और 12 मार्च को पीएम मोदी मॉरीशस में कई समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर
सत्पथी ने कहा कि वे यहां रहने के लिए भुवनेश्वर आये थे।पुलिस ने बताया कि उनके पास से सात मोबाइल फोन, कुछ बांग्लादेशी और कुछ भारतीय मुद्रा जब्त की गई है।विदेशी अधिनियम के तहतोक मामला दर्ज किया गया है।
Feriköy su kaçak tespiti Rothenberger dinleme cihazıyla su kaçağını tam olarak tespit ettiler. http://bird-dresden.de/?p=3963